PM Modi will gift international airport to Ramnagar today, will inaugurate development works worth Rs 16 thousand crores

अयोध्या 30 Dec, (एजेंसी): भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनगरी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या को वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा देंगे। इसके अलावा 16 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

यहां पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और कुछ कार्यों की आधारशिला रखेंगे। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा भी खुलेगा।

******************************

 

Leave a Reply