PM Modi unveils 125 feet tall statue of Lachit Barphukan

गुवाहाटी 09 March,  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : असम के जोरहाट जिले में 16वीं सदी के अहोम साम्राज्य के सेनापति लचित बरफुकन की 125 फीट ऊँची प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  अनावरण किया। पीएम मोदी ने होल्लोंगापार में लचित बरफुकन मैदम विकास परियोजना में ‘स्टैच्यू ऑफ वैलर’ का अनावरण किया, जो जिले के टेओक क्षेत्र के करीब है।

हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश से जोरहाट पहुँचे। वह पारंपरिक पोशाक और टोपी पहने हुए थे। अहोम रीति-रिवाज से मूर्ति अनावरण का अनुष्ठान हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।

राम वनजी सुतार  ने इस 84 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है। इसके बेस की ऊँचाई 41 फीट है। इस तरह पूरी संरचना की ऊंचाई 125 फीट है। फरवरी 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रतिमा की नींव रखी।

************************

Read this also :-

अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने

महिला दिवस: डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ

Leave a Reply