PM Modi, satisfied with the treatment of mother Heera Ba, leaves the hospital

अहमदाबाद ,28 दिसंबर(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में चल रहे मां हीरा बा के इलाज से संतुष्ट दिखाई दिए। डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को सभी कॉम्पलीकेशंस के बारे में बताया। एमआरआई सही आई है। कफ की प्रॉब्लम है जिसका इलाज जारी है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी माँ की तबियत पूछने के लिए बुधवार दोपहर बाद यूएन अस्पताल आए थे। वे तीन घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। मां से मिले, रिश्तेदारों से बातचीत की। इसके बाद वे इलाज कर रहे डॉक्टरों से लंबी बातचीत की।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ थी। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। उन्होंने कहा मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं, आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लिखा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में बताया कि उन्हें कफ की प्रॉब्लम के साथ ब्लड प्रेशर भी सही नहीं था। उनकी एमआरआई की गई है। अब तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है। पीएम मोदी की माता की उम्र 100 साल हैं। पिछले गुजरात चुनावों में वे खुद वोट डालने गईं थीं। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में उनकी सेहत में सुधार की बात कही गई है। अन्य जांचें की जा रही है। परिवार के लोग उनकी सेवा में अस्पताल में ही मौजूद हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मां से मिलने गए थे। उन्हें अपनी मां से विशेष लगाव है। वे जब भी गुजरात जाते हैं, मां से मिलने और आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *