PM Modi received Egypt's highest honor, so far 13 countries have honored

नई दिल्ली 25 June, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति अब्देल फतह एल-सिसी ने उन्हें अपने हाथों से ये सम्मान दिया। पीएम मोदी को अबतक 13 देशों ने सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया है। इससे पहले उन्होंने बोहरा समुदाय की एक मस्जिद अल-हकीम का दौरा किया।

काहिरा में वह हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर मेमोरियल भी पहुंचे। यहां भारतीय सेना के शहीद जवानों को उन्होंने श्रद्धांजिली दी। 26 साल में नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो द्विपक्षीय दौरे पर मिस्र गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से द्विपक्षीय वार्ता भी की।

अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बताते चलें कि इमाम अल-हकीम बी अम्र अल्लाह मस्जिद मिस्र की राजधानी काहिरा के मध्य में लगभग 1,000 साल पुरानी इमारत है।

अपने दौरे के दौरान प्रधान मंत्री ने मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर जटिल नक्काशीदार शिलालेखों की सराहना भी की। 13,560 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस मस्जिद का पुनर्निर्माण भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से किया गया है। उन्होंने 1970 के बाद इस मस्जिद का जीर्णोद्धार किया और तब से इसका रखरखाव कर रहे हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *