PM Modi inaugurates National Youth Festival on the occasion of the birth anniversary of Swami Vivekananda

हुबली 12 जनवरी, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन किया । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनके सहयोगियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी मेगा इवेंट में विशाल सभा को संबोधित किया । पार्टी ने रोड शो भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन में सम्भोदित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद में अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी। इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी। मैसूर के महाराजा ने स्वामी जी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी। उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको – विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है।

मोदी ने कहा युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं। युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंजि़ल तय करती है। युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना। आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह उफ़ान पर है युवाओं का जज़्बा।

प्रधानमंत्री ने कहा हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *