PM Modi gave a big gift to the country on his birthday, inaugurated the first phase of Yashobhoomi India International Convention and Expo Center

नई दिल्ली 17 Sep, (एजेंसी)- रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के लगभग 2 किलोमीटर के नए मार्ग का लोकार्पण किया और द्वारका सेक्टर-25 में बने ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का भी उद्घाटन किया।

यशोभूमि एक बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें कई प्रदर्शनी हॉल और दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं। कन्वेंशन सेंटर का विश्वस्तरीय प्लेनरी हॉल तो आने वालों को विश्वस्तरीय अनुभव देगा। इस पूरे सेंटर के निर्माण की लागत 5400 करोड़ रुपये है. कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का परिसर 8 लाख 90 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां 11 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 15 सम्मेलन कक्ष हैं जबकि 13 बैठक कक्ष हैं और साथ ही ग्रैंड बॉलरूम का भी निर्माण किया गया है।

*हर सीट के नीचे ऐसी मशीन है, जो सीट को फ्लैट बना देगा। सीट के फ्लैट हो जाने से वह सपाट जमीन तैयार होगी।

*इस बिल्डिंग का फसाड हिन्दुस्तान का सबसे बेहतरीन है। यशोभूमि के मीटिंग हॉल साउंड प्रूफ बनाए गए हैं।

*यशोभूमि के सेंट्रल में मेट्रो स्टेशन है। यहां से एयरपोर्ट से महज चंद मिनटों में आप पहुंच सकते हैं।

*यशोभूमि का मुख्य ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल है और यहां लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।

*यशोभूमि के ग्रैंड बॉलरूम लगभग 2500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है। इसमें एक खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *