PM Modi, Amit Shah and Nadda wished the countrymen on Mahanavami

नई दिल्ली,23 अक्टूबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर परिवारजन को संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नवरात्रि की महानवमी सिद्धि और मोक्षदायिनी मां सिद्धिदात्री की उपासना का दिन है। देवी मां से प्रार्थना है कि वे देश के मेरे हर परिवारजन को संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद दें।

अमित शाह ने देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप सभी को महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय माता दी!

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा, सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां जगत जननी से समस्त देशवासियों को सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं। मां सिद्धिदात्री सभी के संकल्प सिद्ध करें, आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *