Planes are being diverted by fake GPS signals, DGCA warns Indian Airlines

नई दिल्ली 24 Nov, (एजेंसी): नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) ने सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। यह सर्कुलर मिडिल ईस्ट के हवाई क्षेत्र में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के जाम होने और स्पूफिंग के मामलों के संबंध में जारी किया गया है।

सितंबर के अंत में, ईरान के पास कई कमर्शियल फ्लाइट अपने नेविगेशन सिस्टम के बंद हो जाने के बाद बीच यात्रा के दौरान अंधकार की स्थिति में आ गई थी। इस दौरान एक विमान बिना अनुमति के ही ईरानी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था।

पेशेवर पायलटों द्वारा बनाए गए ऑप्सग्रुप ने इस मुद्दे को उठाया है। जिसके बाद अब भारत सरकार भी इसे लेकर काफी सतर्क हो गई है। एविएशन की भाषा में इस तरह की घटनाओं को एयरक्राफ्ट स्पूफिंग कहते हैं।

OpsGroup के मुताबिक, स्पूफिंग का खतरा सबसे ज्यादा उत्तरी इराक और अजरबैजान में है। उल्लेखनीय है कि मिडिल-ईस्ट में फर्जी GPS सिग्नल भेजकर विमानों को भटकाए जाने की खबरें सामने आई थीं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *