Pilot left the international flight, said - duty time is over

जयपुर 26 June (एजेंसी)-फ्लाइट के दाैरान कई प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना जयपुर में सामने आई है। यहां लंदन से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनका ड्यूटी टाइम पूरा हो गया है। फ्लाइट में सवार पैसेंजर 6 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को शांत कराया और वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली भेजा गया। दिल्ली में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई। इन 5 फ्लाइट में से 3 इंटरनेशनल और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया की दोनों फ्लाइट इंटरनेशनल थीं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *