Pilot car of Meghalaya Chief Minister's convoy hit by truck, Sangma safe

शिलांग 26 Nov, (एजेंसी): मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के काफिले की पायलट कार को ऊपरी शिलांग में एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। हालांकि, मुख्यमंत्री और सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों को आंशिक क्षति पहुंची है। यह दुर्घटना तब हुई, जब संगमा एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित डाउकी शहर जा रहे थे।

*******************************

 

Leave a Reply