Pictures of Rameshwaram cafe blast accused surfaced

नाम और ठिकाने का भी हुआ खुलासा

बेंगलुरु 23 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bengaluru के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में शामिल आरोपियों की असली तस्वीरें सामने आ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में दो आरोपियों की पहचान हो गई है।

दोनों ही आरोपी शिवमोग्गा के ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं और इससे पहले भी एक मामले में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थित तीर्थहल्ली का निवासी है। दूसरा आरोपी अब्दुल माथेरन ताहा भी तीर्थहल्ली का ही रहने वाला है।

NIA सूत्रों ने विस्फोट से पहले उनके मूवमेंट की जांच की और पाया कि दोनों चेन्नई के ट्रिप्लीकेन में एक लॉज में रुके थे और विस्फोट के बाद फिर से चेन्नई लौट आए।

आरोपी का आखिरी ठिकाना आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पाया गया है, जिसकी सीमा तमिलनाडु से लगती है। बता दें कि NIA ने पहले ही मुख्य आरोपी के लिए इनाम की घोषणा कर दी है। NIA ने इस मामले में संदिग्ध बम हमलावर की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था।

एनआईए ने ‘एक्स’ पर संदिग्ध बम हमलावर की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है। एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस ‘अज्ञात’ व्यक्ति के बारे में सूचना भेज सकते हैं।

एक मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे के अंदर विस्फोट होने से कम से कम 10 लोग घायल हो गये थे। संदेह है कि यह ब्लास्ट IED के जरिए किया गया था। धमाके के शीघ्र बाद कर्नाटक पुलिस ने कठोर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। रामेश्वरम कैफे विस्फोट के एक सप्ताह बाद सख्त सुरक्षा के बीच फिर से खोल दिया गया था।

*****************************

Read this also :-

राम चरण के साथ जान्हवी कपूर ने शुरु की आरसी16 की शूटिंग

Prime Minister Narendra Modi को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *