People will overthrow the corrupt coalition government in Jharkhand - JP Nadda

रामगढ़ ,09 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड की रामगढ़ और बिश्रामपुर विधानसभा सीटों पर शनिवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राज्य की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस बार इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है।

नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है। इसके तमाम बड़े नेता या तो बेल पर हैं, या जेल में हैं। झारखंड में भी पिछले पांच साल में इन्होंने जंगल और जमीन लूटी और आदिवासियों के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया। यहां के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ और मंत्री के पीए के पीए के घर से 35 करोड़ रुपये मिले। ऐसे में सोचने की जरूरत है कि मंत्री ने किस तरह लूट मचाई होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में नल जल योजना के लिए 130 करोड़ दिए, लेकिन यहां की सरकार ने इसे धरातल पर नहीं उतरने दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव है। आयुष्मान भारत, पीएम जन मन, विकसित भारत यात्रा सहित कई योजनाओं की लॉन्चिंग उन्होंने झारखंड से की है।

देश में 70 साल तक रही सरकारों में से किसी ने भी आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही जनजातियों को गौरवान्वित करने वाले कदम उठाए। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। इस वर्ष 15 नवंबर को जब भगवान बिरसा की 150वीं जयंती होगी तो इसके उपलक्ष्य में पूरे देश में बड़े आयोजन होंगे। सरकार ने 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया है।

आदिवासी विकास के लिए मोदी सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज एक आदिवासी परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति है। सरकार ने आदिवासी विकास का बजट तीन गुणा बढ़ा दिया और जनजातीय क्षेत्र के लिए एकलव्य स्कूलों का बजट 21 गुणा बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनते ही यहां विकास को पंख लगेंगे। 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे।

भाजपा की सरकार ने महिलाओं के नाम पर 50 लाख रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने उसे खत्म कर दिया। हमारी सरकार बनते ही इस योजना को फिर से शुरू करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिश्रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी और रामगढ़ से आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी को विजयी बनाने की अपील की।

***************************

Read this also :-

पुष्पा 2 का ट्रेलर हो रहा लोड

अजय देवगन की फिल्म नाम का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *