People of Bihar will fulfill and lotus will bloom on all 40 seats in Bihar Amit Shah

पटना , 29 जून (एजेंसी) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में भाजपा की केंद्र में सफल 9 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आयोजित विशाल जनसभा में बताते हुए कहा कि बारिश और आंधी के बीच भारी संख्या में आये जन-सैलाब का धन्यवाद करते हुए बाबा अशोक धाम को नमन किया।

लखीसराय के गाँधी मैदान में ‘भारत माता की जय’ के नारे से हुंकार भरते हुए कहा कि ये बिहार की जनता है जिसने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 में 31 सीटें और 2019 में 39 सीटें दी। 2024 में एक-दो सीट की रही-सही कसर भी बिहार की जनता पूरी करेगी और बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर कमल खिलेगा।अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार जी पूछ रहे थे कि भाजपा सरकार ने क्या किया 9 साल में? अरे नीतीश बाबू, जिनके साथ इतना बैठे हो, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने हो, उसका जरा तो लिहाज रखो।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव और भारत उत्कर्ष के रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 9 वर्षों में देश के लगभग 70 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया है। आजादी से अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने देश के किसानों के एकाउंट में हर साल छः-छः हजार रुपये रुपये डालने की शुरुआत नहीं की जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। किसान सम्मान निधि से बिहार के लगभग 86 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं जिन्हें अब तक लगभग 18,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चूक है।

जल जीवन मिशन के तहत बिहार में लगभग 1.60 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा। बिहार में लगभग 75 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। बिहार में लगभग 1.30 करोड़ शौचालय बने, पीएम आवास योजना के तहत लगभग 37 लाख लोगों को आवास मिला और राज्य के लगभग 1.80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज मिल रहा है। शाह ने कहा कि आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के किसी भी देश जाते हैं तो वहां उनका भव्य स्वागत होता है और हर जगह मोदी-मोदी के गगनभेदी नारे लगते हैं।

कोई उनसे अपॉइंटमेंट माँगता है, कोई उनका ऑटोग्राफ लेता है तो कोई उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद ले रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है, भारत का सम्मान है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की प्रेरणा से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, सपा, सबके सब धारा 370 का समर्थन किया करते थे, ये लोग संसद में धारा 370 का समर्थन करते थे लेकिन दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को उखाड़ फेंका।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य के साथ बीते 9 वर्षों में काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश का नेतृत्व करेंगे। बिहार को जंगलराज से मुक्त करने के लिए और भ्रष्टाचार करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बिहार में सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाइये। जो लोग सत्ता के लिए लालू यादव और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं, उन्हीं के कारण बिहार में गुंडाराज, बालू माफिया, शराब माफिया और हथियारों के जखीरे आ रहे हैं। बिहार की कानून-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन चरमराती जा रही है।

शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में उन्हें फिर से  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी चाहिए, 20 बार फेल्ड लॉन्चिंग वाले राहुल गाँधी नहीं। बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि जिन्होंने दल-बदल किया है, विश्वासघात किया है और जो भ्रष्टाचारियों के साथ बैठे हैं, उन्हें दंडित करना है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *