Pension Darbar-cum-Retirement Diwali Honor Ceremony organized

*सेवानिवृत हुए कुल 06 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया

*सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए

रांची, 31.07.2025 –  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज दिनांक- 31 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में उप विकास आयुक्त राँची, श्री सौरभ भुवनिया की अध्यक्षता में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Pension Darbar-cum-Retirement Diwali Honor Ceremony organized

उप विकास आयुक्त द्वारा सेवानिवृत हुए कुल 06 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
जानकारी हो की जिला का यह कार्यक्रम जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए।

Pension Darbar-cum-Retirement Diwali Honor Ceremony organized

सेवा निवृत्ति होने वाले शिक्षक जिन्हें सम्मानित किया गया

(1) शकुन्तला राशि रामवि जगन्नाथपुर राँची-2।

(2) शमीम अहमद स.शि. रा.म.वि. मसमोनो।

(3) कमलावती टोपनो, स.शि. रा.बुनियादी विद्यालय टेरों, बेड़ों।

(4) पुष्पा रानी, प्रधानाध्यापिका, रा.लक्ष्मी गजेन्द्र मध्य विद्यालय इटकी।

(5) श्यामलाल मुण्डा, स.शि. उत्क.म.वि बामनी, सिल्ली।

(6) कृष्णा महतो, स.शि रा.प्रा.वि खपचाबिडा, सिल्ली।

उप विकास आयुक्त ने इस आयोजन में सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाऐं देते हुए साथ ही उन्होंने कहा की आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है। साथ उन्होंने सभी सेवानिवृत शिक्षकों से विशेष रूप से कहा की शिक्षकों को अपने आप को व्यस्त रखे।

उप विकास आयुक्त ने इस कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को विशेष धन्यवाद दिया साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों शुभकामनाऐं देते भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा की ईश्वर आपको लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे। आप सभी को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाऐं आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाए।

****************************