Payment of pension amount to 64 thousand 628 beneficiaries of Indira Gandhi National Social Security Pension Scheme in Ranchi

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को राशि का भुगतान

योजना अंतर्गत लाभुकों को प्रत्येक माह की दर से एक-एक हजार की पेंशन राशि का भुगतान

लाभुकों को आधार बेस्ड सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को अप्रैल से मई 2025 तक का भुगतान

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा/दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को अप्रैल से जून 2025 तक का भुगतान

रांची,02.08.2025 – रांची जिला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत कुल 64,628 लाभुकों को उनके बैंक खातों में आधार आधारित प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से पेंशन राशि का भुगतान किया गया है।सभी लाभुकों को पेंशन राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे किया गया है।

भुगतान विवरण इस प्रकार है :-

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
कुल लाभुक :- 52,653

भुगतान अवधि:- अप्रैल 2025 से मई 2025 तक

प्रति माह Rs. 1,000 की दर से भुगतान

2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

कुल लाभुक:- 11,623

भुगतान अवधि: अप्रैल 2025 से जून 2025 तक

प्रति माह Rs.1,000 की दर से भुगतान

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना

कुल लाभुक:- 352

भुगतान अवधि:- अप्रैल 2025 से जून 2025 तक

प्रति माह Rs.1,000 की दर से भुगतान

जिनका भुगतान लंबित, कराएं आधार सीडिंग की जांच

जिन लाभुकों को पेंशन राशि प्राप्त नहीं हो रही है, उनसे आग्रह किया गया है कि वे अपने बैंक खाते की आधार सीडिंग की स्थिति अवश्य जांच लें। इसके लिए वे अपने संबंधित प्रखंड, अंचल कार्यालय अथवा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर सकते हैं।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अनिवार्य

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभुकों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाना अनिवार्य है।

रांची जिला में अब तक कुल 65,142 लाभुकों में से 13,497 लाभुकों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन चुका है।

रांची जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र पेंशनधारियों से आग्रह किया गया है कि वे शीघ्रता से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा लें, ताकि पेंशन वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए और निरंतर लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

कहां बनवाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

ग्रामीण क्षेत्र: पंचायत सचिव के माध्यम से अथवा संबंधित प्रखण्ड कार्यालयों से।

शहरी क्षेत्र: अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रांची से।

**********************