Payment of pension amount for the month of August to pensioners in Ranchi district under the Sarvajan Pension Scheme

*2 लाख 21 हजार 270 लाभुकों को 22 करोड़ 12 लाख 70 हजार की राशि का भुगतान

*डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक लाभुक के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी एक-एक हजार की पेंशन राशि

*योजना का लाभ प्राप्त नहीं होने पर लाभुक अबुआ साथी (9430328080) पर सकते हैं शिकायत, होगा समाधान

रांची,08.08.2025 – राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत रांची जिला में पेंशनधारियों को अगस्त महीने तक की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, श्री मंजूनाथ भजन्त्री निर्देशानुसार राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत जिले में कुल 2 लाख 21 हजार 270 लाभुकों के बैंक खाते में पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गयी है।

मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ट्रांसजेंडर) अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

अगस्त महीने में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या निम्न प्रकार है:-

*मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 343

*एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 415

*मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 172845

*मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47660

*मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ट्रांसजेंडर) – 07

लाभुक को पेंशन नहीं मिला तो ’’अबुआ साथी’’ (9430328080) पर करें शिकायत

राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत रांची जिले में लाभुकों को अगस्त 2025 तक की पेंशन राशि का बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया है। वैसे लाभुक जिन्हें किसी कारणवश पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है वो जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर- 9430328080 ‘‘अबुआ साथी’’ पर शिकायत कर सकते हैं, प्राप्त शिकायत पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा समुचित कार्यवाही की जायेगी।

***************************