Payment of honorarium to the beneficiaries under Jharkhand Chief Minister Mainiyan Samman Yojana

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राज्य की महिलाओं को राज्य सरकार का उपहार

रांची जिले में योजना अंतर्गत सितंबर महीने की सम्मान राशि (2500 रूपये) का भुगतान

रांची जिला में 3 लाख 87 हजार 5 सौ 84 लाभुकों के खाते में आधार बेस्ड भुगतान

लाभुकों के मध्य 96 करोड़ 89 लाख 60 हजार की राशि का भुगतान

रांची,28.09.2025 – दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राज्य सरकार द्वारा झारखंड की महिलाओं को विशेष उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत सितंबर माह की सम्मान राशि का भुगतान किया जा रहा है।

इस योजना के तहत रांची जिले की कुल 3 लाख 87 हजार 584 महिलाओं के बैंक खातों में आधार बेस्ड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 2500 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 96 करोड़ 89 लाख 60 हजार रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है।

विभिन्न प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में भुगतान की स्थिति (सितंबर माह)

अनगड़ा – 16,868 लाभुक

अरगोड़ा शहरी क्षेत्र – 12,165 लाभुक

बड़गाईं शहरी क्षेत्र – 9,248 लाभुक

बेड़ो – 20,818 लाभुक

बुण्डू – 8,534 लाभुक

बुण्डू नगर पंचायत – 3,569 लाभुक

बुढ़मू – 18,081 लाभुक

चान्हो – 19,939 लाभुक

हेहल शहरी क्षेत्र – 15,463 लाभुक

ईटकी – 10,531 लाभुक

कांके – 31,951 लाभुक

कांके शहरी क्षेत्र – 1,330 लाभुक

खलारी – 9,715 लाभुक

लापुंग – 11,417 लाभुक

माण्डर – 23,437 लाभुक

नगड़ी – 18,000 लाभुक

नगड़ी शहरी क्षेत्र – 7,559 लाभुक

नामकुम – 18,037 लाभुक

नामकुम शहरी क्षेत्र – 9,195 लाभुक

ओरमांझी – 18,404 लाभुक

राहे – 9,644 लाभुक

रातू – 18,822 लाभुक

सिल्ली – 21,403 लाभुक

सोनाहातू – 13,114 लाभुक

तमाड़ – 18,714 लाभुक

सदर शहरी क्षेत्र – 21,626 लाभुक

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उन्हें त्योहार के समय आर्थिक संबल प्राप्त होता है, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की राह भी प्रशस्त होती है।

********************