Patanjali claims non-veg material in toothpaste

कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली ,31 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बाबा रामदेव की मुश्किलें फिर बढऩे वाली हैं। उनकी कंपनी पतंजलि के उत्पाद दिव्य दंत मंजन में नॉनवेज मैटेरियल होने का दावा किया गया है। इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, पतंजलि, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा ने आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है।

एडवोकेट यतीन शर्मा में यह भी बताया गया है कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद उस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी वेजिटेरियन लेबल दिया गया है। इस पर कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जस्टिस संजीव नरूला ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भी नोटिस जारी किया, जो यह प्रोडक्ट बनाती है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

*****************************

 

Read this also :-

अलौकिक शक्ति पर है एक्टर मुक्ति मोहन का विश्वास

नानी की फिल्म सारिपोधा सनिवारम ने की छप्पर फाड़ कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *