गाजीपुर 01 May, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले पर अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी। इसी के चलते सोमवार को अफजाल अंसारी की सदस्यात रद्द की गई है। अफजाल अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं।
2007 में गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन में अफजाल अंसारी पर यूपी गैंगस्टर्स एक्ट में मामला दर्ज था। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी मामले पर अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही अफजाल पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए बांदा जेल में बंद अफजाल के भाई माफिया मुख्तार अंसारी को भी कोर्ट ने 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।
******************************