Parineeti and Raghav will be married in royal style in Rajasthan, clarinets will echo on September 25

नई दिल्ली,20 अगस्त (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी इन दिनों इंडस्ट्री में टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। सगाई के बाद दोनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं लोगों को भी परिणीति व राघव की शादी का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच दोनों की शादी की डेट सामने आई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ये लव बर्ड्स इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, अभी तक वेडिंग डेट को लेकर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी में भी बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

रिपोर्ट के अनुसार शादी काफी ग्रांड तरीके से होगी और शादी की तैयारियां भी एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाएगी। शादी में दोनों के परिवार वालों और खास दोस्तों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत तक के लोग शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार दोनों ने कुछ वक्त पहले ही उदयपुर में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात कर अच्छी जगहों और होटलों के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि परिणीति भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही शाही अंदाज में शादी करने की तैयारी में हैं। यही नहीं, राजस्थान में शादी के बाद उनका रिसेप्शन गुडग़ांव में होगा।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *