Panveer Saini of 2010 batch appointed as Financial Advisor to Corps Commander in 11 Vajrakor

जालंधर 14 अपै्रल,(एजेंसी)। 2010 बैच की कुमारी पनवीर सैनी आई.डी.ए.एस. (इंडियन डिफैंस अकाऊंट्स सर्विसिस) को जालंधर स्थित प्रतिष्ठित वज्रकोर मुख्यालय 11 कोर जालंधर कैंट के कोर कमांडर की वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

उनके कार्य की मुख्य प्राथमिकता सैन्य अधिकारियों के वित्तीय समावेश से संबंधित है। यह कार्य उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायता प्रदान करने में अहम योगदान देता है।

सैनी ने भारतीय सेना की इंटीग्रेटिड फाइनैंशियल एडवाइजर, 11 कोर पश्चिमी कमान में प्रिंसीपल कंट्रोलर ऑफ डिफैंस अकाऊंट्स (पश्चिमी कमान) में एडीशनल कंट्रोलर ऑफ डिफैंस अकाऊंट्स के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने स्पर्श (सिस्टम फॉर पैंशन एडमिनिस्ट्रेशन, रक्षा) को लागू करने के लिए कार्य किया है। आई.ए.एस. संबद्ध (इंडियन डिफैंस अकाऊंट्स सर्विसिस) अधिकारी पनवीर सैनी की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए डिफैंस सर्विसिस द्वारा उन्हें जालंधर मुख्यालय में वित्तीय सलाहकार बनाकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *