पंचकूला 17 Jully (Rns) । सेक्टर 16 के इंदिरा कालोनी के बरसाती नाले में बुधवार को 2 बच्चे बह गए। इनमें से एक बच्चा नाले से बाहर निकल आया जबकि दूसरा बच्चा बरसाती नाले में बह गया। पीड़ित बच्चे के पिता मोनू ने बताया कि उसका छोटा बेटा वरुण तो नाले से बाहर निकल आया। लेकिन, सिमरत जिसकी उम्र करीब 10 साल है, वह पानी में बह गया।
दरअसल, वह नाले में एक पट्टे पर पैर फिसलने से गिर गया। एनडीआरएफ की टीम ने पहले इंदिरा कॉलोनी के नाले में सर्च किया। फिर चंडीगढ़ के विकास नगर से होते हुए बलटाना से जीरकपुर तक सर्च अभियान चलाया। लेकिन, बच्चे का कहीं सुराग नहीं लगा। बच्चे के पिता मोनू ने बताया कि बच्चों की माँ नही है। वही दोनों बच्चों का पालन पोषण करते हैं। सेक्टर 16 के गांव बुद्दनपुर में रहते हैं।
********************************
Read this also :-
जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज
कॉमेडी फिल्म डार्लिंग 19 जुलाई को रिलीज होगी