02.05.2023 (एजेंसी) टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी फिल्मों में दस्तक दे दी। उन्होंने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस पलक तिवारी कहर बरपाए रहती हैं। उनकी स्टाइलिश तस्वीरें फैंस के दिलों को बेकरार किए रहती हैं।
एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का हुनर बखूबी जानती हैं। सिल्वर ग्रे कलर की शिमरी लहंगा चोली में एक्ट्रेस पलक तिवारी बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं, उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। बेहद ही कम समय में इस मुकाम को हासिल करने वाली पलक तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। पलक तिवारी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं। पलक तिवारी अपनी मां एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने कातिलाना अंदाज और मनमोहक स्माइल से सभी का दिल घायल कर देती हैं।
पलक तिवारी आदित्य सील के साथ मंगता है क्या गाने में भी काम कर चुकी हैं। पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ पलक ने बिजली बिजली सॉन्ग किया है। ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उनका नाम फैंस बिजली गर्ल ही बुलाने लगे। एक्ट्रेस पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए निजी और प्रोफेशनल पलों को साझा करती रहती हैं।
*************************