Pakistani supplier had sent arms from Dubai to kill Sidhu Musewala, big disclosure of NIA

नई दिल्ली 17 Jully (एजेंसी): पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। NIA के मुताबिक मूसेवाला को मारने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था वो दुबई से आए थे और एक पाकिस्तानी सप्लायर ने भेजे थे। बता दें, ये पहली बार है जब पंजाबी सिंगर की मौत के मामले में किसी पाकिस्तानी का हाथ होने की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई के हथियार सप्लायर हामिद ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को हथियार बेचे थे। हामिद ने बुलंदशहर के सप्लायर शहबाज अंसारी से भी मुलाकात की थी, जो अक्सर बिश्नोई गैंग को हथियार देता रहा है। हामिद की ओर से ही गोल्डी बराड़ ग्रुप को हथियार दिए जाते हैं।

NIA द्वारा अदालत में जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक शहबाज अंसारी ने कई बार दुबई का दौरा किया था जहां वह एक पाकिस्तानी नागरिक के जरिए हामिद से मिला था। इसी दौरान दोनों के बीच भारत में हथियार सप्लाई को लेकर बातचीत हुई थी, इसी दौरान हामिद ने बताया था कि वह सिद्धू मूसेवाला के लिए लॉरेन्स बिश्नोई को सप्लाई दे रहे हैं और वो लोग गोल्डी बरार के संपर्क में भी हैं।

बता दें कि 28 साल के सिद्धू मूसेवाला पंजाब के फेमस रैपर थे और युवाओं में काफी पॉपुलर थे. पिछले साल मई में पंजाब के मांसा जिले में करीब आधा दर्जन शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के नेता भी थे, हत्या से कुछ दिन पहले ही उनकी सुरक्षा भी हटाई गई थी जिसपर काफी विवाद हुआ था।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने मनसा कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी जिसमें कुल 34 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत करीब एक दर्जन शूटरों के नाम शामिल हैं। हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *