Pak drone fell in farmer's field in Amritsar, BSF also seized heroin worth 35 crores

अमृतसर 22 अपै्रल,(एजेंसी)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर देर रात 2 जगह पाक तस्करों की तरफ से तस्करी का प्रयास किया गया है। सरहदी गांव मुहावा के एक किसान के गेहूं के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन मिला, जोकि क्रैश यहां क्रैश हुआ था।

जानकारी के अनुसार आज खेत में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। इस दौरान गेहूं के खेत में गिरा एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। लोगों ने तुरंत थाना घरिंडा की पुलिस को ड्रोन के बारे जानकारी दी और पुलिस ने मुहावा गांव के गेहूं के खेतों में पड़ा उक्त ड्रोन बरामद कर लिया। ड्रोन के साथ एक पैकेट भी बंधा हुआ था। वहीं खेप के सैंपल भी फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ अमृतसर सेक्टर के गांव दाओके से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से भी 5 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे, तभी यह खेप सरहद के पास खेतों से मिली। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 35 करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। आशंका है कि यह खेप भी पाक ड्रोन के जरिए भी फेंकी गई है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *