Pak Army threatens war with India will lead to devastation;will not back down

नई दिल्ली 05 Oct, (Rns): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की हालिया चेतावनियों के बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है। दोनों पक्षों के कड़े बयान पर क्षेत्र में तनाव दिख रहा है।

विजयादशमी (2 अक्टूबर) को भुज में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करेगा तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल सकते हैं। उन्होंने खासकर सायर क्रीक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सैन्य हरकत को लेकर कड़ा इशारा किया।

वहीं, पाकिस्तान की सेना (ISPR) ने कहा गया कि यदि संघर्ष छिड़ता है तो उसकी विनाशकारी प्रकृति दोनों देशों के लिए हानिकारक होगी और पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। ISPR ने यह भी कहा कि उसने अब एक “नए सामान्य” के तौर पर त्वरित, निर्णायक और विनाशकारी प्रतिक्रिया की एक नीतिगत क्षमता स्थापित कर ली है।

भारत की ओर से दावे में यह तर्क किया जा रहा है कि राज्य-समर्थित आतंकवाद भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और उसे सीमित रखा जाना चाहिए।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने आरोपों को आधारहीन करार देते हुए कहा है कि ऐसी बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार उसके पास है और गतिरोध और बढ़ने पर दोनों पक्षों को भारी क्षति झेलनी पड़ सकती है।

*************************