Painful 5 children died due to drowning in the lake, 3 more lives were lost in saving 2

बोटाद 14 May, (एजेंसी): गुजरात में दर्दनाक घटना हुई है। बोटाद जिले में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने डूबे बच्चों की तलाश शुरू की। झील में डूब जान गंवाने वाले सभी बच्चों की उम्र 16 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। घटना 13 मई की है, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बोटाद शहर के बाहर कृष्णा सागर झील है। बताया जाता है कि दो बच्चे अपने दादा के साथ बोटाद झील देखने पहुंचे थे। झील देखने गए बच्चों ने दादा से झील में नहाने की जिद शुरू कर दी। बच्चों के जिद करने पर दादा ने उन्हें झील में नहाने की इजाजत दे दी। दादा की इजाजत मिलने के बाद बच्चे झील में नहाने चले गए।

झील में नहा रहे बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। झील में नहा रहे बच्चों को डूबते देख आसपास मौजूद तीन बच्चों ने भी झील के गहरे पानी में छलांग लगा दी। डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए झील में छलांग लगाने वाले तीनों बच्चे भी डूब गए।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *