Padma Vibhushan Ratan Tata will be given farewell with state honours

4 बजे तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन

नई दिल्ली 10 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Ratan Tata Passes Away: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 वर्ष की उम्र में निधन (Death) हो गया। टाटा समूह (Tata Group) ने इसकी जानकारी दी है। टाटा समूह (Tata Group) ने कहा कि अपार दुख के साथ हम अपने प्रिय रतन (Ratan) के शांतिपूर्ण निधन की घोषणा करते हैं। रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर टाटा समूह के अध्यक्ष एन चन्द्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा कि अत्यंत दुख के साथ हम रतन नवल टाटा (Rata Naval Tata) को विदाई दे रहे हैं।

रतन टाटा का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुंबई के नरिमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उनका अंतिम संस्कार दिन में बाद में वर्ली इलाके में किया जाएगा।

बता दें कि 1991 में टाटा समूह (Tata Group) की बागडोर संभालने वाले रतन टाटा (Tata Group) ने समूह की अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों, जैसे कि कोरस और जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समूह के प्रभाव को स्टील, ऑटोमोटिव से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी तक के कई क्षेत्रों में बढ़ाया। पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा (Ratan Tata) 2012 में सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह समूह को मार्गदर्शन देते रहे और परोपकार के कार्यों में सक्रिय रहे।

उनके निधन से देशभर में शोक और श्रद्धांजलियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narindra Modi) ने रतन टाटा (Ratan Tata) को एक दूरदर्शी व्यावसायिक नेता और दयालु आत्मा के रूप में याद किया। व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों जैसे गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा और सुंदर पिचाई ने भी उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

**************************

Read this also :-

भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज

पुष्पा 2 का फस्र्ट हाफ लॉक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *