नयी दिल्ली 11 मार्च (एजेंसी)। केन्द्र सरकार ने राज्यों के लिए केन्द्रीय कर में हिस्सेदारी के तौर पर आज 140318 करोड़ रुपये की 14वीं किश्त जारी की।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आमतौर पर हर महीने 70159 करोड़ रुपये जारी किये जाते हैं लेकिन राज्यों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की केन्द्र की प्रतिबद्धता के तहत इस बार 140318 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
यह राशि 28 राज्यों को जारी की गयी है।
इसमें सबसे अधिक राशि 24783 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को, 14232 करोड़ रुपये बिहार को, 11108 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश को, 10642 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल को, 8535 करोड़ रुपये राजस्थान को, 6399 करोड़ रुपये ओडिशा को, 5474 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश को, 5125 करोड़ रुपये कर्नाटक को, 4929 करोड़ रुपये गुजरात को, 4827 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को, 4681 करोड़ रुपये झारखंड को, 4417 करोड़ रुपये असम को जारी किये गये हैं।
************************