Organizing public court in various areas of Ranchi district

DC रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार हर मंगलवार जनता दरबार का आयोजन

राजस्व, प्रमाण पत्र संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन, लोगों को मिली राहत

जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री

रांची,21.09.2025 – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार जिले के विभिन्न अंचलों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.09.2025 को भी सभी अंचलों में अंचल अधिकारियों एवं राजस्व उप-निरीक्षकों की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित हुआ।

Organizing public court in various areas of Ranchi district

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने राजस्व संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे आम नागरिकों को तत्काल राहत मिली।

जनता दरबार में मुख्यतः निष्पादित किए गए मामले:

* सीमांकन एवं मापी से संबंधित प्रकरण

* अवैध जमाबंदी मामलों की जांच

* प्रमाण-पत्र निर्गत

* पेंशन से संबंधित आवेदन

जनता दरबार में भूमि दस्तावेज़ सुधार, गलत प्रविष्टि एवं अभिलेखों में सुधार हेतु प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की गई। वहीं सीमांकन एवं मापी से जुड़े मामलों में अंचल अधिकारियों द्वारा नई तिथि निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया।

Organizing public court in various areas of Ranchi district

जनता दरबार में कई आवेदकों के मामले का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन

जनता दरबार में विभिन्न अंचलों में आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया।

* सोनाहातू अंचल में उपेंद्र मांझी और चन्दन साहू को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र तथा विपिन कुमार महतो को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

* बेड़ो अंचल में हुरिया मुस्तफा को एनसीएल प्रमाण पत्र एवं शगुफा तहजीब को आवासीय प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराया गया।

जनता दरबार में आए लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्या सीधे अंचल अधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। त्वरित समाधान से नागरिकों को न केवल राहत मिल रही है बल्कि पारदर्शिता एवं सुशासन की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी जा रहा है।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन सभी अंचलों में इस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

************************