Open doors of Gurudwara Shri Hemkunt Sahib, Sikh devotees arrived in large numbers on the very first day

देहरादून 20 मई,(एजेंसी)। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक श्री हेमकुंट साहिब के कपाट आज यानी 20 मई से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। कपाट के खुलने से सिख श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए पहले ही दिन भारी गिनती में सिख श्रद्धालु पहुंचे।

संगत गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के खुले दर्शन का आनंद ले रही हैं। संगत के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुद्वारा साहिब को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया हैं।

बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। जो कि हिमालय में 4632 मीटर की ऊँचाई पर एक बफऱ्ीली झील के किनारे स्थित है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *