One terrorist killed in a fierce encounter, ammunition recovered

लोंगडिंग में सेना की बड़ी कार्रवाईः

लोंगडिंग 26 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh) के लोंगडिंग (Longding) जिले में भारतीय सेना (Indian Army) ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है। चांगखाओ क्षेत्र में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के चांगखाओ क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने पर असम राइफल्स ने 25 अक्टूबर 2024 को तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में एनएससीएन (के-वाईए) का एक उग्रवादी मारा गया। घटनास्थल से एक पिस्तौल और युद्ध सामग्री बरामद की गई।”

***************************

Read this also :-

प्रियामणि पहली बार विजय के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

भूल भुलैया 3 का आमी जे तोमार सॉन्ग आउट

Leave a Reply