One suspect in Ujjain case detained, SIT formed for investigation

इंदौर 28 Sep, (एजेंसी)-मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वहीं मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कल रात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उज्जैन पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बालिका को कल पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने माता के संबंध में कोई भी विस्तृत जानकारी नहीं दे पा रही है। उसका उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की मेडिकल टीम द्वारा किया जा है। बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया है। पुलिस जवानों ने आवश्यकता पड़ने पर बच्ची को खून दिया। बालिका विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में है।

तकनीकी साक्ष्य और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उज्जैन में साेमवार को लगभग 12 साल की एक बच्ची सड़कों पर घूमती हुई पाई गई थी। बच्ची लहूलुहान स्थिति में थी, जिसके बाद वो एक मठ में पहुंची, जहां उसे एक व्यक्ति ने संरक्षण में लेते हुए पुलिस तक पहुंचाया। बच्ची के मेडिकल परीक्षण के बाद उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बच्ची अपनी मां के बारे में भी कुछ बता नहीं पा रही।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *