पटना 08 Oct, (एजेंसी) : बिहार के पटना जिले में नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भरद्वाज ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार मध्य रात्रि में सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चेसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आज भेज दिया गया।
भारद्वाज ने बताया कि मृतक की पहचान चेसी गांव का रहने वाला शत्रुघ्न उर्फ जटहा के रूप में की गई है। मृतक व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
**************************