One arrested for providing shelter/support to criminals involved in murder case

अपराध  जगत 

हिंदपीढ़ी थाना कांड संख्या- 54/25

रांची,25.08.2025 – हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत भट्टी चौक के पास 10.08.2025 को कुरकुरे उर्फ साहिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के द्वारा अभी तक 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एंव इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है ।

इसी आलोक में पुलिस के द्वारा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को संरक्षण/पनाह/ छिपाने में/ भगाने में सहयोग करने वाले मो० फिरोज को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद माननीय कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार होटवार जेल भेजा गया।

नोटः – आप सभी आम जनता से अपील है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों का पनाह/ संरक्षण/ सहयोग ना करें । अन्यथा पुलिस पनाह/संरक्षण/ सहयोग करने वालों के विरूद्ध भी करवाई करेगा ।

**********************