Once again the fighter flew high, earned in crores

20.02.2024 (एजेंसी)  –  ऋतिक रोशन की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जमी हुई है. य़े फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था और थिएटर्स में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह गई और कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है.

चलिए यहां जानते हैं फाइटर’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 25वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है.फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म में होश उड़ा देने वाले एरियल एक्शन की भी खूब भरमार है. ऐसे में फाइटर’ का फैंस को काफी बेसब्री से इतजार था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने क बाद इस फिल्म ने 22.5 करोड़ से अच्छी ओपनिंग की. फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 146.5 करोड़ रहा. लेकिन इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लडख़ड़ा गई और इसकी कमाई का ग्राफ भी गिरता चला गया.

फाइटर’ ने दूसरे हफ्ते 41 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 14.2 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है जहां चौथे फ्राइडे फिल्म ने 0.85 करोड़ की कमाई की तो चौथे शनिवार फाइटर’ का कलेक्शन 1.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 25वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फाइटर’ की 25 दिनों की कमाई अब 206.30 करोड़ रुपये हो गई है.फाइटर’ को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के अलावा किसी और फिल्म से मुकाबला नहीं करना पड़ रहा है. ऐसे में लग रहा है कि फिल्म इस हफ्ते और बॉक्स ऑफिस पर जमी रहेगी और इसके चलते कुछ और कमाई कर लेगी.

अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म चौथे हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाती है?सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख ने अहम रोल प्ले किया है.

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *