On the initiative of Rudy, a pair of special trains were run between Patna - Chhapra

भाजपा नेता राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत लोगों ने अंग वस्त्र पहनकर किया स्वागत

सोनपुर , 09 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रेलवे द्वारा पटना से छपरा चलाया गया एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन ज्ञात हो की पाटलिपुत्र-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन  से पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और छपरा के मध्य  एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जायेगा।

इसका परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र- दरभंगा- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा। पाटलिपुत्र से 8.15 बजे गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी । छपरा से 3.20 बजे वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा- पाटलिपुत्र स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकेगी। जिसको  सांसद रूडी

के आदेश पर विधायक मंटू सिंह और भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के द्वारा ग्रामीणों के उपस्थिति मे नयागाँव स्टेशन पर हरी झंडी दिखाया गया नयागाँव पहुंचने पर स्थानीय लोगो द्वारा अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर इनलोगो द्वारा ट्रेन  का ड्राइवर और गार्ड को भी अंग वस्त्र और माला से स्वागत किया गया ज्ञात हो की इस ट्रेन की मांग जिला वासी बहुत दिन से कर रहे थे जिसको लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रेलवे के बैठक मे भी इस मुद्दा को रखा था और अधिकारी से बात कर ट्रैन का परिचालान जल्दी शरू करवाने की बात कही थीं जिसके बाद आज ट्रैन का परिचालन शरू होने से जिला वासी मे ख़ुशी का माहौल है.

इस अवसर पर राजीव रंजन, सिंह दिलीप सिंह, अंकित गोस्वामी, राहुल कुमार प्रमोद सिंह, यशवंत सिंह एवं रेलवे के अधिकारी  एसीएम अशोक कुमार स्टेशन सुप्रीटेंडेंट राजीव कुमार अरुण सिंह, सुरेश सिंह, विगन सहनी, हरी नारयण सिंह सहित सैकड़ो लोग स्टेशन पर उपस्थित थे इस कार्य के लिए सभी लोगो ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी और सोनपुर  डीआरएम को धन्यवाद दिया।

***************************

Read this also :-

फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स को मिली रिलीज तारीख

अजय देवगन की सिंघम अगेन के ट्रेलर ने रचा भारतीय सिनेमा में इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *