On the day of Chhath, the cruelty of the son of Kali Yugi, burnt the mother alive after an altercation;

हाजीपुर 31 Oct. (एजेंसी): बिहार में एक कलयुगी बेटे ने छठ के मौके व्रत रखने वाली मां को बेटे ने ही जिन्दा जला कर मार डाला। हादसा वैशाली के हाजीपुर के सदर थानाक्षेत्र के आशीष चौक के पास का है। इस घटना में महिला गंभीर रुप से झुलस गई थी जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

आग की लपटों से युवक भी जल गया है और उसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका रंजू देवी और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे उन्हें घटना के बारे में स्थानीयों द्वारा सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने बेहोश हालत में पड़े बेटे और गंभीर रूप से झुलसी रंजू देवी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रंजू देवोई को मृत घोषित कर दिया। आरोपी का इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में ही चल रहा है। पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की हालत सुधरने पर उससे पूछताछ की जाएगी।

स्थानीयों ने बताया कि रविवार कि देर रात घर से शोरगुल कि आवाजें आ रही थीं। पूर्व में भी कई बार आपसी विवाद होता रहता था लेकिन विवाद शांत हो जाता था लेकिन इस बार विवाद गंभीर हो गया।

विवाद के थोड़ी देर बाद घर में आग की लपटें उठने लगीं और मदद की चीख पुकार सुनाई दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीयों ने मृतकों को आग से बचाया लेकिन महिला की हालत गंभीर हो चुकी थी। पुलिस को सूचित करके महिला और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने बताया कि आए दिन घर पर विवाद होता रहता था।

***********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *