Now elections are fought on development and good governance Shivraj Singh Chouhan

पटना ,24 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एकदिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी के संभावित दौरे को लेकर अपनी बात कही। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए मैं मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने बिहार के संभावित दौरे को लेकर कहा, प्रधानमंत्री 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि के वितरण और किसानों का सम्मान करने के लिए यहां पधारेंगे।

दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब चुनाव विकास पर होते हैं। सुशासन पर होते हैं। बिहार में तो अभी चुनाव बहुत दूर है, यहां हम लोग काम में लगे हैं। लेकिन, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतकर आ रही है और केजरीवाल की विदाई तय है।

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भागलपुर गए थे और उसके संदर्भ में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास में कृषि क्षेत्र के योगदान और पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की पूरी जानकारी ली।

*****************************

Read this also :-

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर थंडेल का गाना बुज्जी थल्ली हुआ रिलीज

बैड बॉय कार्तिक से नागा शौर्य का पहला लुक सामने आया