नई दिल्ली 29 जून,(आरएनएस)। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों की अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। इससे पहले यह बैठक 10-12 जुलाई को शिमला में होनी थी।
एनसीपी चीफ ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 23 जून की बैठक का जिक्र करते हुए कहा पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं।
बिहार की राजधानी पटना में हुई इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई।
बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हारने को लेकर प्लानिंग की गई। इस बैठक के बाद ये कहा गया था कि विपक्षी एकता की अगली बैठक अगले महीने यानी जुलाई को शिमला में होगी।
**************************