01.12.2023 (एजेंसी) – सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म खो गए हम कहां की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है। खो गए हम कहां को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि अर्जुन के साथ जोया अख्तर और रीमा कागती ने फिल्म का लेखन किया है। खो गए हम कहां का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने किया है।
यह उम्र के तीसरे दशक में चल रहे इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के बीच दोस्ती की कहानी है। खो गए हम कहां 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। फिल्म को लेकर जोया अख्तर और रीमा कागती कहती हैं- खो गए हम कहां हमारे दिलों में एक खास स्थान रखती है। अर्जुन के साथ इस कहानी को लिखने और जुडऩे की प्रक्रिया रोमांचक थी। यह डिजिटल जनरेशन की आने वाली फिल्म है, जिससे उम्मीद है कि यह युवाओं को पसंद आएगी।
नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने फिल्म के बारे में कहा, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव अभिनीत यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो पुराने जमाने की दोस्ती की भावनाओं पर आधारित है।इससे पहले 7 दिसम्बर को जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस फिल्म से शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी-श्रीदेवी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी की प्रेरणा आर्चीज कॉमिक्स से ली गयी है।
************************