Northern Railway General Manager inspected railway stations

*त्योहारों को लेकर लिया इंतजामों का जायजा*

नई दिल्ली 20 , Oct. (Rns/FJ): आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान किए जा रहे विभिन्न इंतज़ामों का जायजा लिया।

आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने आज नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधाओं हेतु किए गए विभिन्न इंतज़ामों का जायज़ा लिया। इस दौरान दिल्ली मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक, श्री डिम्पी गर्ग तथा उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। श्री आशुतोष गंगल ने स्टेशनों पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा रेलयात्रियों से भी संवाद किया।

उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए 42 रैक में 1,026 डिब्बों के साथ स्पेशल रेलगाड़ियों के 150 फेरे लगाने की योजना बनाई है। इसके आलावा 1097 ट्रेनों में कोच (फेरे) बढ़ा दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान दिल्ली मण्डल द्वारा स्टेशनों पर निम्न विभिन्न प्रबंध किए गए हैं :

मिनी नियंत्रण कक्ष

नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर संचालन, वाणिज्यिक, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, आरपीएफ और मेडिकल के नामित कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल की स्थापना (06.00 बजे से 24.00 बजे तक) की जा रही है।
इस सुसज्जित मिनी-कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन की जानकारी, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की सीसीटीवी फ़ीड जैसी सुविधाएं हैं।

अधिकारियों को संपूर्ण पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए व्यस्ततम अवधि के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) के रूप में तैनात किया जाता है।

अतिरिक्त यात्री प्रतीक्षा क्षेत्र और सुविधाएं

अजमेरी गेट में 10,500 वर्ग फुट पर सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 584 यात्रियों की क्षमता है। प्लेटफ़ॉर्म 16 की ओर दूसरा टैंट 6,250 वर्ग फुट के क्षेत्र में है, जिसकी क्षमता 417 यात्रियों की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र में यात्रियों की कुल क्षमता 1,001 है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के अतिरिक्त 20 नल, 04 आरक्षण काउंटर और 04 यूटीएस बुकिंग काउंटर, 01 पूछताछ काउंटर के साथ, ट्रेन सूचना और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के लिए बड़े आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 01 स्टाल और आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं।

आनंद विहार टर्मिनल पर 8,100 वर्ग फुट सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 450 यात्रियों की क्षमता है। आनंद विहार टर्मिनल पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के 20 अतिरिक्त नल, 04 आरक्षण काउंटर और 01 पूछताछ काउंटर के साथ 04 यूटीएस बुकिंग काउंटर हैं। इसके अलावा ट्रेन की सूचना और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के लिए बड़े आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 02 स्टाल और 01 आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर स्थापित किए गए हैं।

चिकित्सा सुविधाएं

* चिकित्सक की तैनाती 06.00 बजे से 24.00 बजे तक।

*नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर और साथ ही दिल्ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर डॉक्टर 24 घंटे शॉर्ट नोटिस पर उपलब्ध हैं।

*स्टेशनों पर पैरा-मेडिकल स्टाफ, पर्याप्त स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के साथ प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट का प्रावधान।

*आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस की उपलब्धता।

अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती

भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की मदद करने के लिए अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मचारी, आरपीएफ और आरपीएसएफ, जीआरपी कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड्स की तैनाती।

बरती जा रही अन्य सावधानियां

*जहां तक संभव होगा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 16 से और आनंद विहार टर्मिनल पर प्लेटफॉर्म 1 से पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें चलाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

*एक बार तय हो जाने के बाद प्लेटफॉर्म में बदलाव नहीं किया जाएगा।

* विशेष ट्रेनों सहित सभी रेक निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर लगाए जाएंगे।

*उचित ट्रेन पूछताछ प्रणाली और उद्घोषणा प्रणाली।

* सभी ट्रेन सूचना बोर्ड काम करने की स्थिति में होंगे और अद्यतन जानकारी दिखाएंगे।

*एस्केलेटर की मैनिंग।

*एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नियमित निगरानी

उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, दिल्ली में मण्डल अस्पतालों और रेलवे स्टेशन के पास रेलवे औषधालयों को रेलवे स्टेशन पर किसी भी संभावित अप्रिय घटना की स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *