Noida Youth cheated in the name of giving jobs

वाली चार महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

नोएडा  16 Jully  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में बेरोजगार युवाओं को अपना निशान बनाते थे। उन्हें नौकरी देने के नाम पर ठगी किया करते थे। पुलिस ने गैंग की चार महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई सामान और कागजात भी बरामद किए गए हैं।

गैंग के आरोपी सोशल मीडिया के जरिए नौकरी देने का प्रचार करते थे। इन्होंने युवाओं को झांसा देने के लिए अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-49 थाना की टीम ने सलारपुर के पास क्वालिटी फर्नीचर की तीसरी मंजिल से चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी उर्फ वसीम पत्रकार ने बताया कि वह अपने साथी रोहित चंदैला उर्फ राहुल भाटी और रोहित कुमार के साथ मिलकर पिछले डेढ़ साल से ठगी कर रहा है। इन्होंने नोएडा दिल्ली जॉब के नाम से यूट्यूब चैनल बना रखा था, जिसमें नौकरी दिलाने के भ्रामक विज्ञापन डालते थे।

गैंग के लोग रजिस्ट्रेशन फीस, फाइल चार्ज और सिक्योरिटी मनी के नाम पर ठगी करते थे। युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया जाता था। गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘अवेयरनेस न्यूज’, ‘वसीम पत्रकार’, ‘कविता चौहान’ और ‘अरुण कुमार’ नाम से अकाउंट बना रखा है। इन्होंने नौकरी मांगने आई चार लड़कियों को भी अपने साथ जोड़ लिया था।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी ने बिजनौर से 12वीं पास की है। वह साल 2009 में नोएडा आ गया था। शुरू में एसी मैकेनिक के रूप में काम किया। इसके बाद 12वीं पास रोहित कुमार और बीटेक कर चुके रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी के साथ नौकरी के नाम पर झांसा देने का काम शुरू किया।

*********************************

Read this also :-

बॉक्स ऑपिॅस पर सरफिरा की कमाई में आई तेजी

एक्शन-थ्रिलर किल बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *