Noida teaches football lesson to State Bank

नयी दिल्ली 14 अपै्रल (एजेंसी)। नोएडी सिटी एफसी ने फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में एकतरफा मुकाबले में स्टेट बैंक को 14 गोलों से रौंद डाला।

विजेता टीम के पीयूष भंडारी को श्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला। नेहरू स्टेडियम पर खेले गये एक अन्य मैच में मैन ऑफ द मैच अनुज रावत के शानदार खेल से उत्तरांचल हीरोज ने ग्रोइंग स्टार को 5-0 से परास्त किया।

अंबेडकर स्टेडियम पर कोलंबस यंगस्टर्स ने वॉरियर्स एफसी पर 3-1 की जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में गढ़वाल एफसीडब्ल्यू ने ग्लोरियस को 3-0 से हराया।

कोलंबस की जीत के हीरो दीपक चौधरी रहे, जिन्होंने दर्शनीय हैट्रिक जमाई। पराजित टीम का गोल अमित ने किया। गढ़वाल के लिये रोहित रावत ने दो गोल बनाये।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *