Noida Six criminals arrested in police encounter

नोएडा  01 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । नोएडा में नए साल का आगाज होते ही तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, चोरी की बिना नंबर प्लेट की बाइक और चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ है।

पहला एनकाउंटर थाना फेस-2 पुलिस और मोबाइल टावरों के आरआरयू और अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले वांछित बदमाश के साथ हुई। पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा केंट आरओ चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका और तेजी से निम्मी विहार की तरफ भागने लगा।

जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने आप को घिरता देख बदमाश ने हथियार से पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश विकास उर्फ टोई (24) गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा .32 बोर, 1 खोखा कारतूस .32 बोर, 1 जिंदा कारतूस .32 बोर और 1 चोरी की बाइक बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया है कि विकास उर्फ टोई का मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी करने का एक गैंग है। जिसका एक साथी राशिद पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

जिसके साथ मिलकर विकास उर्फ टोई ने कई मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस पर अलग अलग थानों में चोरी के 18 मामले दर्ज हैं।

दूसरे मामले में थाना फेस-1 पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस-1 पुलिस टीम गोल चक्कर से आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर चेकिंग कर रही थी।

तभी सामने से 2 व्यक्ति एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये, पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका तो वो नही रुके और बाइक को पीछे मोड़कर सेक्टर 14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे।

थोडी दूर जाकर मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई और बदमाशो ने अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश ओम (23) गोली लगने से घायल हो गया।

घायल का साथी संजय राय (22) मौके से फरार हो गया था जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन चोरी और लूट की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

तीसरी मुठभेड़ में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से 9500 रूपये, चोरी की एक मोटर साइकिल, 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 1 तमंचा .32 बोर, 1 जिन्दा और 1 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि 1 जनवरी को थाना ईकोटेक-3 पुलिस पुस्ता रोड के आस-पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक मोटर साईकिल पर तीन लड़के आते दिखाई दिये। वह नहीं रुके व पुलिस पर फायर करते हुए मोटरसाइकिल से नयागांव इलाहाबास की तरफ भागने लगे।

पुलिस वालो को अपने नजदीक आता देख लड़के मोटरसाइकिल को मोड़कर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। खुद को घिरता हुआ देखकर उन लडकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से एक बार फिर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों ने अपना नाम टीटू, आकाश गुप्ता उर्फ चमन और खालिद बताया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि बदमाशों ने 28 दिसंबर को रात के समय अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की थी।

******************************

Read this also :-

वेलकम टू द जंगल के मेगा शेड्यूल से उठा पर्दा

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा