No one has done what Narendra Modi has done for the development of tribals in the country Amit Shah

दाहोद , 29 नवंबर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने  गुजरात के गरबाडा (दाहोद), ठासरा (खेड़ा) और कपड़वंज (खेड़ा) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से भारी मतों से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपनी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सरकार बनाने जा रही है। हमारे लिए जनता ही सर्वोपरि होती है और हमारा हर पल जनता की सेवा में ही समर्पित रहता है इसलिए जनता भी भाजपा को ही बार-बार चुनती है।  शाह ने कहा कि गुजरात में और देश में आदिवासियों के कल्याण के लिए जितना कार्य  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आदिवासियों की जीवन-उत्थान के लिए योजनायें बनाई और इसे आदिवासियों के घर-घर तक पहुंचाया।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंती के दिन 15 नवंबर को हर वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। साथ ही, देश में विदेशी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले जनजातियों के योगदान को सम्मान देने हेतु श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 10 राज्यों गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम और गोवा में 10 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के वोट लिए लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया।

कांग्रेस ने कभी भी किसी आदिवासी को देश के राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा जबकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने एक अत्यंत गरीब परिवार से आई बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर देश के आदिवासी समाज को सम्मान दिया और उनमें गौरव का भाव जगाया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात का आदिवासी कल्याण बजट महज 200 करोड़ रुपये हुआ करता था जबकि भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। नर्मदा जिले में भगवान् बिरसा मुंडा यूनिवर्सिटी और गोधरा में श्री गोबिंद गुरु यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। आदिवासी क्षेत्रों के विकास की शुरुआत हमारे नरेन्द्र मोदी ने की जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए अनुपातिक हिसाब से बजट में आवंटन होना चाहिए।

इसकी शुरुआत आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2003-04 में पहली बार गुजरात में किया। नरेन्द्र मोदी  ने आदिवासी व्यक्ति, आदिवासी गाँव और आदिवासी क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आर्थिक विकास, स्वास्थ्य, बिजली, निवास, पानी, सड़क, सिंचाई और शहरी विकास हेतु दस सूत्रीय वन बंधु कल्याण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री रहते हुए  नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा जिले में बांस आधारित वन कौशल्य केंद्र की स्थापना की, आदिवासी युवाओं की ड्राइविंग में नौकरी के लिए ड्राइविंग के ट्रेनिंग स्कूल खोले गए, राजपीपला में आदिवासी क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला गया और प्राथमिक स्कूलों में आदिवासी छात्रों का शत-प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित किया गया।

आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही आदिवासी बंधुओं को लगभग डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिकाना हक़ दिया गया। सभी आदिवासी गाँवों में बिजली पहुंचाई गई और घरों में टैप वाटर भी पहुंचाया जा रहा है। शाह ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के कार्यकाल में आदिवासी कल्याण के लिए महज 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया। पीएम जनजातीय विकास मिशन के तहत राज्यों में लगभग 3,110 वन धन विकास केन्द्रों की स्थापना की गई है। हुनर हाट के जरिए लगभग 10 लाख आदिवासियों को रोजगार मिला है। वन अधिकार अधिनियम के माध्यम से आदिवासी समाज का सशक्तिकरण किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने एक जाति को दूसरी जाति से और एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाया और समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवाया जबकि मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अपराधियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई कर संप्रदायिक तनाव को सदा के लिए ख़त्म कराया। पिछले 20 वर्षों में में गुजरात में न तो दंगे हुए और न ही कर्फ्यू लगा। नरेन्द्र मोदी सरकार में गुजरात में शांति स्थापित हुई।  शाह ने कहा कि आज देश में सबसे अधिक निवेश गुजरात में आ रहा है, सबसे अधिक लघु उद्योग गुजरात में लग रहे हैं, सबसे अधिक स्टार्ट-अप्स भी गुजरात में शुरू हो रहे हैं और सबसे अधिक इन्फ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट भी गुजरात में हो रहा है।  नरेन्द्र मोदी सरकार में गुजरात कई क्षेत्रों में नंबर एक पर पहुंचा है। देश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात अव्वल है। नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर डेयरी एवं सहकारी संस्थाओं को विकसित किया।

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ठासरा के विस्तार हेतु लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। खिजरपुर से आणंद को जोडऩे वाली पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ठासरा में लगभग दो लाख बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खेड़ा जिले में लगभग 4 लाख किसानों को अब तक लगभग 485 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। यहाँ लगभग 2.58 लाख घरों में शौचालय बनाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य कवच मिला। खेड़ा में रेलवे पुल निर्माण कार्य चल रहा है। कई जगह सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। ठासरा तालुका में 100 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं।

नाकोर में उप सिविल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। खेड़ा जिले में चेक डैम बनाया गया और नहरों से खेतों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया। शाह ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उन सभी पुरानी समस्याओं का समाधान किया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कराया, धारा 370 को ख़त्म किया और आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया। नरेंद्र मोदी ने बाबा काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, सोमनाथ दादा, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, पावागार्थ और अंबाजी सहित देश की सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास कर उसे दिव्य गौरव प्रदान किया है। धारा 370 पंडित नेहरू की भूल थी जिसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने सुधारा। अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से जब लोग परेशान थे तो कांग्रेस राजनीति में व्यस्त थी।

जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो  नरेन्द्र मोदी देश को सुरक्षित करने में लगे थे। जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो हमारे प्रधानमंत्री जी स्वदेशी टीकों को बढ़ावा दे रहे थे। जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो देश ने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड कायम किया था। लॉकडाउन के समय जब कांग्रेस राजनीति कर रही थी तब हमारे प्रधानमंत्री जी देश के 80 करोड़ लोगों के दो वक्त की रोटी चिंता कर रहे थे। पिछले सवा दो साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच-पांच किलो गेहूं और एक-एक किलो दाल दिया जा रहा है।  नरेन्द्र मोदी ने देश के अर्थचक्र को गतिशील करते हुए इसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में से यूक्रेन की धरती से हमारे 20 हजार से अधिक छात्रों को सकुशल हमारे प्रधानमंत्री जी वापस लेकर आये। इस सबके बावजूद कांग्रेस पार्टी बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का अपमान करने में लगी रहती है। आजादी के बाद से देश का इतिहास गवाह है कि कांग्रेस आती है तो विकास बाधित होता है और भाजपा आती है तो विकास का रास्ता प्रशस्त होता है और जन-कल्याण के कार्य होते हैं।

मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता इस बार पुन:  नरेन्द्र मोदी  और भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था प्रकट करेगी और गुजरात में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *