No-confidence motion will be discussed from August 8, PM Modi will answer on 10th

नई दिल्ली 01 Aug. (एजेंसी): मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदन हंगामे से भर रहे हैं। इसी बीच मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय हो गई है। चर्चा 8 से 10 अगस्त तक चलेगी और 10 अगस्त को पीएम मोदी प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

राज्यसभा के चेयरमैन ओम बिरला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 दिनों से एक ही मुद्दे पर सदन में हंगामा हो रहा है और कार्यवाही नहीं चल पा रही है, मैंने कल फ्लोर लीडर्स के साथ एक बैठक की थी, जिसमें कहा था कि मणिपुर की घटना पर एक शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन के लिए ढाई घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन सदन में हंगामे की वजह से यह चर्चा भी अधूरी रही है।

2014 में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी एक मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी, उस समय चेयरमैन ने रूलिंग दी थी यह मांग नियमों के तहत सही नहीं है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *