No-confidence motion against Modi government dropped in Lok Sabha

नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी)। विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज गिर गया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई।

अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया। इसके बाद संसद को स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया। बड़ी बात ये कि जब प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर बात शुरू की, उसके पहले ही विपक्ष सदन से वॉकआउट कर चुका था।

पीएम ने ये भी कहा- यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल कर विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है। ये इंडिया गठबंधन नहीं है। ये घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। सबको प्रधानमंत्री बनना है।

****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *