Nitish Kumar should step down from BJP otherwise..., Bihar DGP received threat to bomb CM on phone

पटना 15 Feb, (एजेंसी) : बिहार में नई सरकार जब से बनी है तब से कुछ न कुछ हलचल है। अब बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहिए कि बीजेपी से हट जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे। यह धमकी आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर दी गई है। हालांकि, बिहार पुलिस ने इसपर क्विक एक्शन भी लिया है।

 जानकारी के अनुसार, इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि EOU आरोपी को लेकर बुधवार देर रात पटना पहुंच गई है। बता दें कि गत 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़ दिया था और अपने पुराने गठबंधन एनडीए के साथ सरकार बना ली थी।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की अपनी सरकार के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 122 की जगह 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर गत 12 जनवरी को विश्वासमत हासिल किया था। लेकिन, नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा में आने को लेकर कई तरह के असंतोष देखे जा रहे हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा के साथ जाने को लेकर जदयू और भाजपा के भीतर भी कई नेताओं में असंतोष दिख रहा है।

*************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *