पटना , 29 जून (एजेंसी) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के उन नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा जो पटना में महागठबंधन के बैठक में आए हुए थे । अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार आप जवाब दीजिये, आपने क्या किया? शाह ने कहा कि जो नेता हर बार घर बदले, उस पर कतई विश्वास नहीं किया जा सकता। ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार प्रदेश की बागडोर सौंपी नहीं जा सकती। ये नीतीश कुमार को भी मालूम है, इसलिए वे कांग्रेस के घर जाकर उसकी चौखट पर बैठे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार को पीएम नहीं बनना है, वे तो लालू यादव को इस उम्र में मूर्ख बना रहे हैं।
नीतीश कुमार जी बिहार में ही रहना चाहते हैं, वे किसी भी तरह बिहार के सीएम बने रहना चाहते हैं और इसी बहाने उन्होंने सारे भाजपा विरोधियों को पटना में इकठ्ठा किया।अमित शाह ने कहा कि हमने पटना में भाजपा विरोधी दलों का एक बड़ा फोटो सेशन देखा। इसे देखकर मुझे आश्चर्य भी हुआ। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पटना में 15 विपक्षी दलों को इकठ्ठा किया लेकिन ये पार्टियां हैं कौन? ये वो पार्टियां हैं जिनके ऊपर 2004 से 2014 के कालखंड के दौरान लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। बिहार की यह पावन भूमि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि है जहाँ से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई।
आपको शर्म आनी चाहिए नीतीश बाबू कि आप 20 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले वाली कांग्रेस, आरजेडी, तृणमूल, एनसीपी, डीएमके और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठ कर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। जो आदमी किसी भी तरह सत्ता में बने रहने के लिए सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को तिलांजलि दे दे, उसका भरोसा कभी नहीं किया जा सकता।
नीतीश कुमार जी, आपकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत ही भ्रष्टाचार और लालू यादव के विरोध से हुई। आपने इंदिरा गाँधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और लालू यादव के चारा घोटाले का विरोध करके मुख्यमंत्री तक पहुंचे। अब आप किस मुंह से कांग्रेस और लालू के साथ बैठ कर मुंगेर और लखीसराय की जनता के सामने आएंगे। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अजीब पार्टी है।
राजनीति में किसी भी नेता को एक बार लॉन्च किया जाता है। हम तो ऐसी पार्टी से हैं जहाँ नेता को लॉन्च नहीं किया जाता बल्कि जनता ही नेता को लॉन्च करती है। कांग्रेस 20 साल से हर साल राहुल गाँधी की लॉन्चिंग में लगी है लेकिन राहुल गाँधी हैं कि लॉन्च ही नहीं हो पाते। उनकी लॉन्चिंग हर बार विफल हो जाती है। इस बार भी कांग्रेस ने पटना से राहुल गाँधी की लॉन्चिंग का एक और विफल प्रयास किया है। मैं आप सबको बताता हूँ कि बिहार की जनता कभी भी भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहेगी।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में नरेन्द्र मोदी सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल और पुल के निर्माण का काम हुआ है, मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हुआ है, मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया, रोडवेज के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिए गए, भारतमाला के तहत लगभग 45,000 करोड़ रुपये दिए गए, बिहार-झारखंड एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 28,500 करोड़ रुपये दिए गए, 6,800 करोड़ रुपये की लागत से गंगा पर पुल और सड़क उन्नयन को मंजूरी दी गई है। लगभग 3400 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना लागू की गई है, लागग 230 किमी लंबा असम-दरभंगा हाइवे का काम चल रहा है, 175 करोड़ रुपये की लागत से मधुबनी में पीएम सड़क योजना का काम चल रहा है, लगभग 13,400 करोड़ रुपये की लागत से पटना में मेट्रो का काम शुरू हुआ है, करोड़ों रुपये की लागत से सुपौल-अररिया रेलमार्ग पर काम चल रहा है।
रेलवे ट्रैक पर 85 नए ओवरब्रिज और विद्युतीकरण का काम हो रहा है। दरभंगा को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। शिवहर जनपद में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और डिग्री कॉलेज तथा झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किये गए हैं। बक्सर में वीर कुंअर सिंह महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज का काम हुआ है। कोसी नदी पर 130 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना पर काम चल रहा है। साथ ही, बक्सर के चौसा में 1360 मेगावाट क्षमता के पॉवर प्लांट पर काम शुरू हुआ है। मधेपुरा में मछली चारा मिल भी शुरू हुआ।
*******************************